देवास। पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल की सौवीं जयंती के आयोजन पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के बयान 'सिख विरोधी दंगे रोके जा सकते थे" ने राजनीति में उफान ला दिया है। एक आयोजन के सिलसिले में गुरुवार को देवास पहुंची केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि इस कत्लेआम के लिए कांग्रेस और गांधी परिवार ही दोषी हैं और उन्हें माफी मांगना चाहिए।
देवास के समीप बिंजाना में मेगा फूड पार्क का शुभारंभ करने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री बादल ने कहा कि 1984 का कत्लेआम कांग्रेस पर काला दाग है, जो कभी नहीं धुलेगा। लगातार तीन दिन तक पास ही मौजूद आर्मी की मदद नहीं ली गई। सिखों को मरने दिया गया। गांधी परिवार और कांग्रेस को इस पर माफी मांगना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए नरेंद्र मोदी ने एसआईटी गठित की और सज्जनकुमार जैसे कांग्रेसी आज सलाखों के पीछे है।
लगभग 150 करोड़ की लागत से 52 एकड़ में बने मेगा फूड पार्क
शुभारंभ अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्यमियों को अधिक फायदा देगी। फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने वालों को एक रुपए प्रति यूनिट बिजली में राहत और मंडी फीस पांच साल नहीं देना होगी। 70 प्रतिशत या उससे अधिक स्थानीय युवकों को रोजगार देने पर 50 प्रतिशत या उससे अधिक अतिरिक्त सबसिडी दी जाएगी। निर्यात करने पर 20 प्रतिशत के अलावा 20 प्रतिशत सबसिडी दी जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश का किसान मेहनती है। खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देकर किसान को समृद्ध बनाया जा सकता है।